सूरजपुर । सूरजपुर जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। ड्यूटी से लौट रहे एसईसीएल कर्मचारियों के साथ ब...
सूरजपुर । सूरजपुर जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। ड्यूटी से लौट रहे एसईसीएल कर्मचारियों के साथ बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े की गई गुंडागर्दी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आमगांव एसईसीएल खदान से कर्मचारियों को लेकर आ रही बस को रास्ते में कुछ बदमाशों ने जबरन रुकवाया। आरोप है कि बदमाशों ने पहले बस चालक के साथ गाली-गलौज की, फिर बस में घुसकर एक एसईसीएल कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुई इस घटना से बस में सवार कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के दौरान बस के भीतर हुई मारपीट और हंगामे का वीडियो किसी यात्री ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कर्मचारियों में भारी आक्रोश है और उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
मामले की शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद एसईसीएल कर्मचारियों में भय और नाराजगी का माहौल है, वहीं आम लोगों के बीच भी दिनदहाड़े हुई इस गुंडागर्दी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।


No comments