मोहला। अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम मेटेपार में एक हृदयविदारक सड़क हादसे में दो आईटीआई छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस ...
मोहला। अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम मेटेपार में एक हृदयविदारक सड़क हादसे में दो आईटीआई छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब दो दिन से ब्रेकडाउन अवस्था में सड़क पर खड़े 14 चक्का ट्रक में बाइक सवार युवक जा घुसे। मृतक दोनों युवक मोहला विकासखंड के ग्राम कंदाडी के निवासी बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई से सरिया लेकर हैदराबाद जा रहा 14 चक्का ट्रक (क्रमांक CG 07 B 07968) इंजन का हेड खराब होने के कारण पिछले दो दिनों से मेटेपार गांव के पास सड़क पर खड़ा था। गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे मोहला आईटीआई के छात्र सेवन चिराम (22 वर्ष) और फकीर खरे (22 वर्ष) सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (CG 08 AH 4943) से खरखरा बांध से पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान सेवन चिराम पिता जयसिंग चिराम (जाति हल्बा) और फकीर खरे पिता नंदकुमार खरे, दोनों निवासी ग्राम कंदाडी के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अश्वनी राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को उठाकर अंबागढ़ चौकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।


No comments