Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल...

  रायपुर। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दुर्ग से हज़रत निज़ामुद्दीन तक पूजा स्पेशल ट्रेन चलान...

 


रायपुर। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दुर्ग से हज़रत निज़ामुद्दीन तक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन कुल 8 फेरों के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन दुर्ग से गाड़ी संख्या 08760 तथा हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से गाड़ी संख्या 08761 के साथ चलेगी । ये गाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, उसलापुर, पेंडरा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झाँसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, पलवल स्टेशनों पर ठहरकर हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी।  

08760 दुर्ग–हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल दुर्ग से 5 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक तथा 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन-दुर्ग पूजा स्पेशल हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से 6 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक चलेगी। 

देखें समय सारणी

गाड़ी संख्या 08760 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल

यह गाड़ी प्रत्येक रविवार को 5 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक दुर्ग से 10.45 बजे रवाना होगी जो कि रायपुर स्टेशन आगमन 11.20 बजे, प्रस्थान 11.25 बजे, उसलापुर स्टेशन आगमन 13.20 बजे, प्रस्थान 13.30 बजे, पेंडरा रोड स्टेशन आगमन 14.55 बजे प्रस्थान 14.57 बजे , अनूपपुर आगमन 15.35 बजे  प्रस्थान 15.40 बजे, शहडोल स्टेशन आगमन 16.15 बजे  प्रस्थान 16.17 बजे, उमरिया स्टेशन आगमन 17.09 बजे प्रस्थान 17.11 बजे, कटनी मुरवारा स्टेशन आगमन 18.40 बजे प्रस्थान 18.00 बजे ,दमोह स्टेशन आगमन 20.20 बजे  प्रस्थान 20.22 बजे, सागर स्टेशन आगमन 22.25 बजे  प्रस्थान 22.30 बजे , झाँसी स्टेशन आगमन 01.55 बजे प्रस्थान 02.05 बजे, आगरा कैंट स्टेशन आगमन 06.15 बजे प्रस्थान 06.25 बजे एवं हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन 11.10 बजे पहुचेंगी।

गाड़ी संख्या 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन–दुर्ग पूजा स्पेशल

यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार को 6 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक  हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से 12.30 बजे रवाना होगी जो कि आगरा कैंट स्टेशन आगमन 15.40 बजे प्रस्थान 15.45 बजे, झाँसी स्टेशन आगमन 19.25 बजे प्रस्थान 19.30 बजे, सागर स्टेशन आगमन 02.10 बजे  प्रस्थान 02.15 बजे, दमोह स्टेशन आगमन 03.25 बजे  प्रस्थान 03.27 बजे, कटनी मुरवारा स्टेशन आगमन 06.10 बजे प्रस्थान 06.20 बजे, उमरिया स्टेशन आगमन 73.36 बजे प्रस्थान 07.38 बजे, शहडोल स्टेशन आगमन 08.35 बजे  प्रस्थान 08.37 बजे, अनूपपुर आगमन 09.15 बजे  प्रस्थान 09. 20 बजे, पेंडरा रोड स्टेशन आगमन 09.57 बजे प्रस्थान 09.59 बजे, उसलापुर स्टेशन आगमन 11.50 बजे प्रस्थान 12.00 बजे, रायपुर स्टेशन आगमन 13.50 बजे, प्रस्थान 13.55 बजे एवं दुर्ग 15.00 बजे पहुचेंगी । इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 03 सामान्य, 04 शयनयान, 8 एसी-3, 01 एसी -2, 02 एकोनोमिक्स -3 सहित कुल 20  कोच की सुविधा उपलब्ध है ।

No comments

दुनिया

//