Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, May 29

Pages

ब्रेकिंग
//

सेमेस्टर परीक्षा का समय बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने घेरी रविशंकर यूनिवर्सिटी

रायपुर। एनएसयूआई ने सोमवार को सेमेस्टर परीक्षा का समय बढ़ाने की मांग को लेकर रविशंकर यूनिवर्सिटी का घेराव किया और एक घंटे तक यूनिवर्सिटी के ...

रायपुर। एनएसयूआई ने सोमवार को सेमेस्टर परीक्षा का समय बढ़ाने की मांग को लेकर रविशंकर यूनिवर्सिटी का घेराव किया और एक घंटे तक यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के बाहर जमकर विरोध किया।

प्रदर्शन के जरिए एनएसयूआई ने कहा कि अभी तक विभागों में सिलेबस अधूरा है। छात्रों की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में सेमेस्टर एग्जाम लेने से छात्रों के रिजल्ट पर असर पड़ेगा। कार्यकर्ताओं और स्टूडेंट ने रजिस्ट्रार को सेमेस्टर परीक्षाओं से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी दी।

जिला महासचिव रजत ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की मांगों के बारे में बताया गया है। हमें आश्वासन दिया गया कि चार-पांच दिनों में परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया जाएगा। अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं करेगा, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। एनएसयूआई की प्रमुख मांगों में सेमेस्टर परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने, सुबह 7 बजे से प्रस्तावित परीक्षा समय को संशोधित कर सुबह 8 या 9 बजे करने, विभागों में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति सहित अन्य शामिल है।

No comments

दुनिया

//