Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा हुआ पक्के घर का सपना

रायपुर, 29 जनवरी 2026 हर किसी के लिए पक्का घर जीवन का एक बड़ा सपना होता है। सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत मंगारी निवासी जयमंगल बड़ा के लिए यह सप...


रायपुर, 29 जनवरी 2026 हर किसी के लिए पक्का घर जीवन का एक बड़ा सपना होता है। सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत मंगारी निवासी जयमंगल बड़ा के लिए यह सपना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से साकार हुआ है। वर्षों तक कच्चे मकान में रहने के बाद अब उनका परिवार सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी रहा है।

जयमंगल बड़ा के परिवार के आजीविका का साधन कृषि है। उनका पूर्व आवास मिट्टी एवं खपरैल से निर्मित था, जिसमें बरसात के दिनों में पानी टपकना आम बात थी। हर वर्ष मकान की मरम्मत में समय और धन खर्च होता था, जिससे परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास स्वीकृत होने से उनकी वर्षों की चिंता दूर हुई। शासन से प्राप्त वित्तीय सहायता एवं स्वयं की बचत से उन्होंने दो कमरों का मजबूत पक्का मकान निर्मित कराया। अब उनका परिवार सुरक्षित वातावरण में निवास कर रहा है और जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। उल्लेखनीय है कि सरगुजा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 1,02,208 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 79,286 पूर्ण हो चुके हैं। शेष आवासों के शीघ्र निर्माण हेतु जिला प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं।










No comments

दुनिया

//