Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

बलौदाबाजार जिले में अवैध धान भंडारण के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई

  रायपुर, 17 जनवरी 2026 बलौदाबाजार जिले में कलेक्टर दीपक सोनी के दिशा-निर्देशानुसार जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी एवं सुचारु बनाए ...

 


रायपुर, 17 जनवरी 2026 बलौदाबाजार जिले में कलेक्टर दीपक सोनी के दिशा-निर्देशानुसार जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी एवं सुचारु बनाए रखने तथा बिचौलियों एवं अवैध व्यापारियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सघन जांच एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विभिन्न तहसीलों में की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान बिचौलियों और फुटकर व्यापारियों से भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित धान जब्त किया गया है।

बलौदाबाजार-भाठापारा जिले के भाटापारा तहसील अंतर्गत ग्राम धुर्राबांधा में पुनीत पाल के निवास से 452 कट्टा (लगभग 180 क्विंटल) अवैध धान जब्त किया गया। संबंधित व्यक्ति द्वारा धान के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिस पर नियमानुसार जब्ती की कार्रवाई की गई।

तहसील कसडोल अंतर्गत ग्राम कोमसरा में बिचौलिया व्यापारी मुरीतराम के पास से  22.40 क्विंटल तथा ग्राम खर्वे में बिचौलिया व्यापारी जगदीश के पास से 41 क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित पाया गया, जिसे टीम द्वारा जब्त कर संबंधित ग्राम कोटवार के सुपुर्द किया गया। इसके अतिरिक्त कसडोल क्षेत्र के दो अन्य बिचौलियों के यहां दबिश देकर कुल 85 कट्टा धान जब्त किया गया तथा उनकी दुकानों को सील कर दिया गया है।

इसी प्रकार तहसील पलारी अंतर्गत ग्राम अमेरा में फुटकर व्यापारी विश्वनाथ पटेल से 12 क्विंटल, दर्शन पटेल से 11.20 क्विंटल तथा ग्राम पाहंदा में व्यापारी गजेन्द्र घृतलहरे से 12 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। ग्राम लवन में फुटकर व्यापारी जगमोहन साहू के प्रतिष्ठान से 46 बोरी (18.40 क्विंटल) तथा रामखिलावन साहू के प्रतिष्ठान से 96 बोरी (38.40 क्विंटल) सहित कुल 56.80 क्विंटल धान जब्त किया गया। वहीं ग्राम नरधा में बिचौलिया घनश्याम, पिता भगतराम कोलता के पास से 36 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया।

धान की अवैध आवाजाही पर नियंत्रण के लिए जमीनी स्तर पर निगरानी और सुदृढ़ की गई है। इसी क्रम में एसडीएम भाटापारा द्वारा सेमरिया घाट चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चेकपोस्ट रजिस्टर की प्रविष्टियों का मंडी जाने वाले वाहनों के अभिलेखों से मिलान किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को अवैध धान परिवहन को हर हाल में रोकने के निर्देश दिए गए।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा आगे भी इस प्रकार की सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

No comments

दुनिया

//