Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

किसानों के दस्तावेज जब्त, 400 बोरी धान बरामद; अवैध कारोबार का भंडाफोड़

रायपुर, 28 दिसंबर 2025 बलरामपुर जिले में किसानों के बैंक पासबुक, चेकबुक व ऋण पुस्तिका व अन्य दस्तावेजों के दुरुपयोग और धान के अवैध परिवहन का...


रायपुर, 28 दिसंबर 2025 बलरामपुर जिले में किसानों के बैंक पासबुक, चेकबुक व ऋण पुस्तिका व अन्य दस्तावेजों के दुरुपयोग और धान के अवैध परिवहन का मामला पकड़ में आया है। राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम कुर्लडीह निवासी श्याम सुंदर गुप्ता को धान के अवैध कारोबार और किसानों से छल-कपट के आरोप में पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सनावल में आवश्यक वस्तु अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

दरअसल, गुरुवार रात करीब 8 बजे संयुक्त टीम ने धान से भरे एक पिकअप वाहन को पीछा कर रोका। पूछताछ में पता चला कि धान को कुर्लडीह निवासी श्याम सुंदर गुप्ता के घर उतारा जाना था। इसके बाद टीम ने आरोपी के घर दबिश दी, जहां करीब 400 बोरी धान बरामद की गई। तलाशी के दौरान आरोपी के घर से किसानों की बड़ी संख्या में बैंक पासबुक, किसान किताब (भाग-1 व भाग-2), केसीसी पासबुक, जिला सहकारी बैंक की पासबुक, चेकबुक, भरे व कोरे विड्रॉल फॉर्म, बैंक जमा पर्ची, धान खरीदी केंद्रों की तौल पर्चियां, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल फोन सहित सैकड़ों दस्तावेज बरामद किए गए। इसके अलावा 1 लाख 67 हजार 100 रुपए नगद भी मिले।

इस कार्रवाई में पिकअप वाहन (यूपी 64 सीटी 4218) और मोटरसाइकिल (सीजी 15 डीवाय 4601) को जब्त कर थाना भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी सीमावर्ती राज्य से सस्ते दाम पर धान लाकर छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों में बेचता था। किसानों के हस्ताक्षर पहले से किए गए विड्रॉल फॉर्म अपने पास रखकर बड़ी मात्रा में राशि का लेनदेन अपने और परिजनों के खातों में करता था। जिला प्रशासन का मानना है कि इस पूरे नेटवर्क में अन्य लोगों की संलिप्तता भी हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। 










No comments

दुनिया

//