रायपुर, 19 नवम्बर 2025 कोंडागांव जिले के प्रभारी सचिव भीम सिंह ने जिले के धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ...
रायपुर, 19 नवम्बर 2025 कोंडागांव जिले के प्रभारी सचिव भीम सिंह ने जिले के धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और धान बेचने आए किसानों से भी संवाद किया। इस दौरान कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जिले में धान खरीदी की तैयारी और प्रगति से अवगत कराया। प्रभारी सचिव भीम सिंह ने मंगलवार को जिले के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए खरीदी की व्यवस्था, बारदाना की उपलब्धता, डनेज व्यवस्था और टोकन व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने धान के बोरी को तौल कराकर वजन की जांच की और शासन द्वारा निर्धारित वजन अनुसार खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही आर्द्रतामापी यंत्र से धान की आर्द्रता को भी देखा। प्रभारी सचिव ने सभी केंद्रों में टोकन की समुचित व्यवस्था, ऑपरेटर एवं इंटरनेट की व्यवस्था सहित किसानों के लिए पेयजल सहित उनके सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुचारू ढंग से धान खरीदी कार्य के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित एसडीएम अश्वन पुसाम, एसडीएम अजय उरांव और खाद्य अधिकारी नवीन चंद्र श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments