बिलासपुर। वेस्ट सेंट्रल रेलवे के जबलपुर डिवीजन में न्यू कटनी जंक्शन (C) पर यार्ड रीमॉडलिंग का बड़ा काम चल रहा है। यह काम 26 नवंबर से 3 दिसंब...
बिलासपुर। वेस्ट सेंट्रल रेलवे के जबलपुर डिवीजन में न्यू कटनी जंक्शन (C) पर यार्ड रीमॉडलिंग का बड़ा काम चल रहा है। यह काम 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा। इसलिए, बिलासपुर-कटनी और चिरमिरी-कटनी रूट पर कई पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। रेलवे ने कहा कि काम के दौरान यात्रियों को हुई किसी भी परेशानी के लिए उन्हें खेद है। कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट इस तरह है।
रद्द की गई ट्रेनें
कटनी–चिरमिरी मेमू पैसेंजर (61601), अवधि: 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक, पूरी तरह रद्द।
रेल यात्री ध्यान दें.. 20, 22 व 23 नवंबर को रद्द रहेंगी 8 पैसेंजर ट्रेनें, देखें नाम
चिरमिरी–कटनी मेमू पैसेंजर (61602), अवधि: 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक, पूरी तरह रद्द।
बिलासपुर–कटनी मेमू पैसेंजर (68747), अवधि: 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक, उमरिया स्टेशन पर ही समाप्त होगी। उमरिया–कटनी के बीच रद्द।
कटनी–बिलासपुर मेमू लोकल (68748), अवधि: 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक, उमरिया स्टेशन से ही शुरू होगी।, कटनी–उमरिया के बीच रद्द।


No comments