Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर जगदलपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

  रायपुर, 08 नवम्बर 2025 वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर जगदलपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी (टाउन ह...

 


रायपुर, 08 नवम्बर 2025 वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर जगदलपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी (टाउन हॉल) में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि वन्दे मातरम् देश की आजादी की प्रेरणा और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह गीत स्वर्गीय बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा 7 नवम्बर 1875 को रचा गया था, जिसे बाद में उपन्यास आनंदमठ में प्रकाशित किया गया। इसकी प्रारंभिक पंक्तियों को राष्ट्रीय गीत का दर्जा प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर 7 नवम्बर से पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जगदलपुर में भी यह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वन्दे मातरम् वर्षगांठ संबोधन के राष्ट्रीय प्रसारण से हुई, जिसे दूरदर्शन के माध्यम से सभी शासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में दिखाया गया। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। सेजस और सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने वन्दे मातरम् गीत का सामूहिक गायन किया। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों और छात्र-छात्राओं द्वारा टाउन हॉल से सिटी ग्राउंड तक रैली निकाली गई।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप, कलेक्टर हरिस एस, जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, आम नागरिक और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त कलेक्टर कार्यालय, जिला एवं जनपद पंचायत कार्यालय सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में वन्दे मातरम् की 150 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया गया।

No comments

दुनिया

//