Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से घर-घर रोशनी

  रायपुर, 24 सितम्बर 2025 प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना प्रारंभ कर दिया है। रायगढ़ ...

 


रायपुर, 24 सितम्बर 2025 प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना प्रारंभ कर दिया है। रायगढ़ जिले के जगन्नाथपुरम निवासी अभिनव पटनायक इसके उदाहरण हैं, जिन्होंने इस योजना का लाभ उठाकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता की मिसाल प्रस्तुत की है।

पटनायक को पहले प्रतिमाह लगभग 2500 से 3000 रुपए तक बिजली बिल चुकाना पड़ता था। योजना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपने घर की छत पर सोलर पैनल स्थापित किए। परिणामस्वरूप अब उनके घर की संपूर्ण बिजली आवश्यकता सौर ऊर्जा से पूरी हो रही है। बीते दो महीनों में उनका बिजली बिल शून्य रूपए नहीं बल्कि माईनस रूपए में आने लगा है।

इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसकी सरल और पारदर्शी प्रक्रिया है। सोलर पैनल स्थापित करने के मात्र सात दिनों के भीतर ही सरकारी सब्सिडी की राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा हो गई। इस त्वरित प्रक्रिया ने योजना के प्रति उनका विश्वास और भी प्रगाढ़ किया। अपना अनुभव साझा करते हुए पटनायक ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना केवल आर्थिक राहत का साधन नहीं है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। यह योजना नागरिकों को बिजली बिल से मुक्ति के साथ-साथ स्वच्छ ऊर्जा, आर्थिक सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण का लाभ एक साथ प्रदान कर रही है।

No comments

दुनिया

//