रायपुर, 12सितम्बर 2025 प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आमजन के लिए बचत, सशक्तिकरण और हरित भविष्य का माध्यम बन रही है। रायगढ़ जिले के ...
रायपुर, 12सितम्बर 2025 प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आमजन के लिए बचत, सशक्तिकरण और हरित भविष्य का माध्यम बन रही है। रायगढ़ जिले के हीरापुर कोतरा रोड निवासी राजेंद्र चौरसिया ने इस योजना का लाभ लेकर अपने घर की छत पर 3 किलोवॉट क्षमता का रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित किया है।
जुलाई माह में उनके प्लांट से 507 यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ, जिससे उन्हें 4,178 रुपए की छूट प्राप्त हुई और उनका बिजली बिल ऋणात्मक 65 रुपए आया। योजना के अंतर्गत उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार से कुल 1,08,000 रुपए की सब्सिडी भी प्रदान की गई। चौरसिया ने बताया कि इस योजना से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है और अब वे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी योगदान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत उपभोक्ताओं को सब्सिडी के साथ ऋण सुविधा भी उपलब्ध है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिसके लिए https://pmsuryaghar.gov.in/#/ पोर्टल, मोबाइल ऐप, सीएसपीडीसीएल वेबसाइट, मोर बिजली ऐप अथवा टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क किया जा सकता है।


No comments