राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिले में खाद की अधिक दर बिक्री की शिकायतों के दृष्टिगत कृषि विभाग के अधिकारियों को जिले ...
राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिले में खाद की अधिक दर बिक्री की शिकायतों के दृष्टिगत कृषि विभाग के अधिकारियों को जिले में संचालित निजी खाद-बीज विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को खाद-बीज की कालाबाजारी की आशंका को ध्यान में रखते हुए निजी खाद-बीज विक्रय केन्द्रों की निगरानी करने के लिए कहा है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम द्वारा लगातार निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज कृषि विभाग की टीम के द्वारा ग्राम मोहड़ में कृषक सुरेंद्र चंद्राकर के किराए के गोदाम में निरीक्षण किया गया। जहां मौके पर 146 बोरी यूरिया, 38 बोरी सिंगल सुपर फास्फेट एवं 28 : 28 : 00 बोरी बरामद किया गया। इस दौरान गोदाम को सील करने की कार्रवाई की गई। इन दौरान सहायक संचालक कृषि डॉ. वीरेंद्र कुमार अनंत, उर्वरक निरीक्षक रामशिला गौरकर, शाखा प्रभारी मिथिलेश साहू उपस्थित थे।
No comments