धमतरी। धमतरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही। बैंक में धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के दिशा-निर्देशन एव...
धमतरी। धमतरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही। बैंक में धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सायबर सेल व थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा धोखाधड़ी के गंभीर मामले में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
2 जुलाई 2025 को प्रार्थिया आशा बाई सिन्हा द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह अपने बैंक खाता में 40,000/- रूपये जमा करने बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिहावा चौक पहुंची थी। उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने "नोटों को उलटा रखा है, मैं सीधा कर देता हूं" कहकर धोखे से 11,000/-रूपये की रकम निकाल ली और फरार हो गया।
मामले में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 171/2025, धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
मुखबिर की सूचना पर संदेही अख्तर अली पिता शौकत अली,उम्र 51 वर्ष, निवासी केलाबाड़ी वार्ड क्रमांक 40, थाना सिटी कोतवाली दुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने न केवल आशा बाई से 11,000/- की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया, बल्कि यह भी बताया कि उसने दिनांक 09 जून 2025 को ग्राम भखारा में एक वृद्ध व्यक्ति से भी 20,500/- की धोखाधड़ी की थी।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों वारदातों की राशि का अधिकांश हिस्सा खाने-पीने और घूमने-फिरने में खर्च कर दिया गया, शेष 3,000/-रूपये व 1,000/-रूपये नकद पास में होना बताया। घटना में प्रयुक्त होण्डा साइन मोटरसाइकिल क्रमांक CG 07 M 3824 को भी आरोपी ने पेश किया, जिसे मौके से विधिवत जब्त किया गया।
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म
बरामद सामग्री:
नकद 3,000 रूपये व 1,000/- (दोनों घटनाओं से)
धोखाधड़ी में प्रयुक्त होण्डा साइन मोटरसाइकिल
प्रार्थिया द्वारा मौके पर आरोपी की सही शिनाख्त किए जाने के उपरांत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
आरोपी का नाम पता-: अख्तर अली पिता शौकत अली,उम्र 51 वर्ष, निवासी केलाबाड़ी वार्ड क्रमांक 40, थाना सिटी कोतवाली दुर्ग(छ.ग.)
आरोपी का अपराधिक इतिहास:
थाना उतई: अपराध क्रमांक 451/19 धारा 380 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध
थाना कुम्हारी: अपराध क्रमांक 87/2019 धारा 380 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध।
उक्त मामले के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी बैंकों को चेकिंग करने एवं सीसीटीवी सहित सुरक्षा संबंधी मापदंडों को निरीक्षण करने के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के सभी बैंकों की चेकिंग कर सुरक्षा संबंधी निर्देश भी दिये गये हैं।
No comments