राजनंदगांव। डोंगरगांव शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में छपरी टाइप के युवक गैंग बनाकर मारपीट और धारदार हथियारों से वार करने से बाज नह...
राजनंदगांव। डोंगरगांव शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में छपरी टाइप के युवक गैंग बनाकर मारपीट और धारदार हथियारों से वार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। नशे के कारोबार में लिप्त और नशेड़ी युवकों की इस गैंग में भरमार है। लोगों से छीनाझपटी, डराना, चमकाना, अवैध रूप से वसूली जैसे मामले सामने आते रहते हैं।
शहर में हुए दिनदहाड़े चैन स्नेचिंग जैसे मामले में हो रहे हैं। इधर पुलिस के द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही से इन आपराधिक युवकों को कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि उल्टा विभाग में अपनी पैठ बनाकर अवैधानिक कार्यों में बेफिक्त्रस् होकर लगे रहते हैं। वहीं इन अपराधों में नाबालिग शामिल हुए तो पुलिस इन मामलों से बचने का प्रयास करती है।
बता दें हाल ही में कुछ युवकों के द्वारा शहर के माँ बम्लेश्वरी शांति उद्यान में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। वहीं छेड़खानी कर रहे बदमाश लड़कों को उद्यान के गार्ड ने रोका तो वे गार्ड पर ही टूट पड़े। घटना के संबंध नगर पंचायत से श्रमिक के तौर पर कार्यरत गार्ड राहुल मालेकर ने बताया कि डोंगरगांव के बोधीटोला वार्ड के लड़कों ने महिलाओं के साथ गालीगलौच और अभद्र टिप्पणी उसके बाद उद्यान में उनके साथ छेड़खानी करने लगे। इसकी सूचना राहूल को मिली जब उसने उन लड़कों को डांटा और समझाया। जिसके बाद वे लड़के गार्डन के बाहर चले गए और कुछ देर बाद 7-8 लड़कों के साथ गार्डंन के अंदर आए और राहुल के साथ जमकर मारपीट की।
इस मामले में राहुल ने गाली गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में बोधीटोला निवासी दो नाबालिग सहित एक युवक के विरू़द्व नामजद एफआईआर दर्ज कराया है। वहीं राहुल ने बताया कि इन तीनों लड़कों के साथ अन्य लड़के भी ग्रुप में आये थे। उनके द्वारा हाथ में पहनने वाले लोहे के कड़े से उसपर प्रहार किया गया। जिससे राहुल के बाया कान के पास और दाहीने आंख में चोट आई है।
No comments