सक्ती, 04 जुलाई 2025 कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जनपद पंच...
सक्ती, 04 जुलाई 2025 कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सपोस में राष्ट्रव्यापी "स्वच्छता ही सेवा अभियान" स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में आमजन में अधिक से अधिक जागरूकता पैदा करना है, जिसमें पौधरोपण एक प्रमुख गतिविधि है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 सितंबर 2018 को शुरू किया गया है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में पूर्ण स्वच्छता की दिशा में प्रयासों में तेजी लाना है। यह गांव के स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कचरे की सफाई और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के लिए एक बड़े पैमाने पर सामुदायिक एकजुटता अभियान है जिसके तहत ग्राम सपोस के हाट बाजार स्थल पर साफ-सफाई किया गया एवं वहां उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर, अपने घरों, गलियों अपने आस-पास को हमेशा स्वच्छ रखने हेतु आहवान किया गया। वहीं "एक पेड़ मां के नाम अभियान" के तहत् ग्राम सपोस के प्राथमिक शाला एवं शास पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती वासु जैन, उपाध्यक्ष जिला पंचायत सक्ती कमल किशोर पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत डभरा अरूणा सिदार, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डभरा अंजू संजू पटेल, सरपंच महंगूराम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डभरा सी. के. आदिले, सचिव मोतीराम पटेल, कोमल पटेल, भोलाराम पटेल, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, जनपद पंचायत डभरा सत्येन्द्र पटेल, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, तकनीकी सहायक, जनपद पंचायत डभरा और एन.आर.एल.एम. के सभी महिला स्व सहायता समूह के महिला सदस्य आदि उपस्थित थे।
No comments