महासमुंद। जिलास्तरीय निषाद समाज के वार्षिक समेलन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंन...
महासमुंद। जिलास्तरीय निषाद समाज के वार्षिक समेलन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने निषाद समाज के सामाजिक विकास के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की।
सांसद रूपकुमारी चौधरी ने निषाद समाज के योगदान को महत्वपूर्ण बताया और समाज की एकता व प्रगति के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में गुण्डरदेही विधायक कुंवर निषाद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और सामाजिक एकता को मजबूत करने का आह्वान किया गया।
योगेश्वर चन्द्राकर ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से कांपा मौदहापारा स्थित प्राइमरी स्कूल तक मुय मार्ग से स्कूल तक 500 मीटर सड़क सह नाली निर्माण की मांग की। चंद्राकर ने सड़क की वीडियो फुटेज दिखाते हुए बच्चों एवं ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांग की जानकारी दी। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया।
No comments