Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

सुशासन तिहार : हितग्राहियों को दिया गया श्रमिक कार्ड

  राजनांदगांव। शासन द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने तथा जनता से स...

 


राजनांदगांव। शासन द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने तथा जनता से सीधे संवाद करने के उद्देश्य से शहरी से लेकर ग्रामों तक सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार 2025 के दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का विभिन्न विभागों द्वारा लगातार निराकरण किया जा रहा है। सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत श्रम विभाग को छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसका श्रम विभाग द्वारा आवेदकों से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेजों की जांच व परीक्षण उपरांत पात्र हितग्राहियों का तत्काल श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा है।

सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम अचानकपुर निवासी  हीरामन साहू, ग्राम मनकी निवासी पेमिन निषाद, ग्राम परेवाडीह निवासी गणेश्वरी तथा डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बनहरदी निवासी  तोरण साहू द्वारा श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। श्रम विभाग द्वारा प्राप्त आवेदन एवं दस्तावेजों की जांच व परीक्षण किया गया और आवेदकों को श्रमिक कार्ड प्रदान किया गया। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम मनकी निवासी  देवनारायण साहू, ग्राम जोगीदल्ली निवासी कविता यादव और महेश्वरी यादव ने सिलाई मशीन व सायकल के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। श्रम विभाग द्वारा आवेदनों का जांच करने पर हितग्राहियों का पंजीयन कार्ड नहीं बना था। श्रम विभाग द्वारा आवेदनों का पात्रतानुसार कार्रवाई करते हुए श्रमिकों को पंजीकृत कर पंजीयन कार्ड प्रदान किया गया। साथ ही हितग्राहियों को श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। जिससे हितग्राहियों द्वारा आवेदनों के निराकरण में संतुष्टि जाहिर की गई।









No comments

दुनिया

//