रायपुर। रायपुर शहर में आज शाम पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। नगर निगम ने भाठागांव चौक के पास पाइपलाइन में लीकेज आने की वजह से मरम्मत के लिए ...
रायपुर। रायपुर शहर में आज शाम पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। नगर निगम ने भाठागांव चौक के पास पाइपलाइन में लीकेज आने की वजह से मरम्मत के लिए 10 घंटे का शट डाउन लिया है। मेंटेनेंस के दौरान शहर की 32 पानी टंकियों से आज शाम पानी की सप्लाई बाधित रहेगी, जिससे शहर के आधी आबादी के घर शाम को पानी नहीं मिलेगा।
निगम अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह पानी की स्पालई करने के बाद मरम्मत का काम शुरु कर दिया गया है। इस काम को करने में करीब 10 घंटे का समय लगेगा। इस वजह से आज करीब आधे शहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी।
शहर की इन पानी टंकियों से सप्लाई नहीं होगी
मरम्मत काम के कारण भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी, रायपुरा, कुकुरबेड़ा और नया 80 एमएलडी प्लांट के नहीं भरने की वजह से बैरन बाजार (नया), देवेंद्रनगर (नया), संजय नगर एवं मोतीबाग पानी टंकी से भी शाम को पानी नहीं मिलेगा।
मरम्मत काम जारी समय पर होगा पूरा
जल कार्य विभाग के एग्जिक्यूटिंव इंजीनियर ने बताया कि रॉ वाटर पाइप लाइन में लीकेज हो गया है, जिससे पानी अंदर की ओर निकल रहा है। जिसके लिए आज लीकेज मरम्मत करने 10 घंटे का शटडाउन लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात से ही स्पॉट पर कंक्रीट का कवर तोड़ने का कार्य किया गया है और और आज सुबह नियमित जल करने के बाद पाइप लाइन लीकेज मरम्मत कार्य किया जा रहा है। ट्रैफिक विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई है, ताकि संबंधित मार्ग पर पाइप लाइन लीकेज मरम्मत के समय ट्रैफिक डायवर्ट कराया जा सके।वही हमारी पूरी कोशिश है कि काम समय पर पूरा होगा और कल सुबह नियमित पेय जल सप्लाई की जाएगी।
No comments