Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

कलेक्टर ने ली उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

बेमेतरा। जिला कार्यालय के दृष्टि सभा कक्ष में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक कलेक्टर ...


बेमेतरा। जिला कार्यालय के दृष्टि सभा कक्ष में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त बैठक मे कलेक्टर ने प्राधिकरण के सदस्यों को संबोधित करते हुए इस राष्ट्रव्यापी अभियान में सभी को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने निर्देशित किया, साथ ही उल्लास की विभिन्न गतिविधियों पोर्टल में असाक्षरों एवं स्वयं सेवी शिक्षकों का शत प्रतिशत पंजीयन करने को कहा, उन्होंने सभी ग्रामों में साक्षरता केंद्र प्रारंभ कर असाक्षरों को साक्षर बनाने एवं पर्यावरण के प्रति साक्षरता सह सजगता हेतु आवश्यक गतिविधियों का संचालन करने कहा, विशेष रूप से बुनियादी साक्षरता के घटक वित्तीय साक्षरता, मतदान की साक्षरता, स्वास्थ्य, स्वच्छता, डिजिटल साक्षरता, वाणिज्यिक साक्षरता पर विशेष बल देने की बात कही। उपस्थित अधिकारियों को साक्षरता केंद्रों की सतत मॉनिटरिंग करने, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को अधिक से अधिक इसमे जोड़कर पूर्ण साक्षरता के लक्ष्यों को प्राप्त करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने जिले मे उल्लास की गतिविधियों एवं सबके दायित्वों पर विस्तृत जानकारी दी। उल्लास के नोडल अधिकारी सुनील कुमार झा ने उल्लास कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं जिले एवं राज्य में हो रहे विभिन्न क्रियाकलापों के विषय मे बताया।इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय चन्द्रवंशी जी, डाईट प्राचार्य जे. के. घृतलहरे, जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र वर्मा सहित जिले के विभिन्न विभागों के प्रमुख, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड स्रोत समन्वयक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

No comments

दुनिया

//