Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

कलेक्टर जनदर्शन में 31 आवेदन हुए प्राप्त

  एमसीबी। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरि...

 

एमसीबी। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी.बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 31 आवेदन प्राप्त हुये। आज के जनदर्शन में घनश्याम निवासी साल्ही ने मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत् सड़क निर्माण उचित ढंग से न किये जाने के विरूद्ध शिकायत, राहुल गायकवाड़ निवासी लालपुर ने खेती से वंचित करने के संबंध में,भईयालाल निवासी घुटरा ने तिरंगा पट्टा दिलाये जाने हेतु, रणजीत सिंह निवासी खमरौंध ने सामाजिक सुरक्षा एवं रोजगार दिलाने हेतु, राजेन्द्र कुमार जैन निवासी मनेंद्रगढ़ ने पिता को प्राप्त पट्टे की भूमि पर बड़े भाई द्वारा जबरन एकाधिकार करने हेतु, रमेश प्रसाद निवासी कुवांरपुर ने नामांतरण आदेश के पालन के संबंध में, ज्योती निवासी चैनपुर ने प्लेसमेंट में माध्यम से नौकरी दिलाने हेतु, मानमती निवासी अखराडांड ने भूमि के संबंध में, राकेश कुमार निवासी कछौड़ ने वन भूमि के पट्टे पर पण्डाल निर्माण कराये जाने के संबंध में, राधा निवासी बेलबहरा ने भूमि के संबंध में, शिव प्रसाद निवासी बेलबहरा ने खसरा नम्बर 266 पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के संबंध में, रमेश सिंह निवासी छिपछिपी ने भूमि के संबंध में, छोटे लाल निवासी भैसाताल ने भूमि के संबंध में, छाऊ निवासी अखराडांड ने संबंधित जमीन में रजिस्ट्री की जांच हेतु, लतीफ निवासी खोंगापानी ने इलेक्ट्रिक सायइकल हेतु, अर्जुन सिंह निवासी मनेंद्रगढ़ ने भूमि के संबंध में, राहुल गावकवाड निवासी मनेंद्रगढ़ ने आदेश प्राप्त करने हेतु, आनंद शर्मा निवासी चनवारीडांड ने बाजार में चौड़ीकरण तथा यातायात में सुधार हेतु, अमित कुमार राय निवासी बरबसपुर ने समिति प्रबंधक के द्वारा रासायनिक खाद नहीं देने के संबंध में शिकायत, शारदा प्रसाद निवासी पिपरियाडोल ने भूमि में संबंध में, अमित कुमार निवासी नागपुर ने विद्युत कटौती होने से 15 जुलाई 2024 को जन आंदोलन करने के संबंध में, अमोल सिंह निवासी डगौरा ने पट्टे की भूमि का सीमांकन करने हेतु,  मनोज कुमार नेताम निवासी आमाखेरवा ने भूमि के संबंध में, ललीत कुमार ने भूमि के संबंध में, रूबीना निवासी चिरमिरी ने अनुदार राशि दिलाने के संबंध में,  फूलसाय निवासी चिरमिरी ने भूमि के संबंध में, रविशंकर मिश्रा निवासी झगराखांड ने मजदूरी दर में लगभग 15 वर्ष पूर्व नियुक्त कर्मचारी को कार्य से पृथक करने के संबंध में, वेंडर निवासी भरतपुर ने निर्वाचन में किये गये कार्य का भुगतान के संबंध में, विशेष सोनी निवासी मनेंद्रगढ़ ने जिले के स्वास्थ्य विभाग में किये गये भर्ती घोटाले की जांच एवं उचित कार्यवाही करने के संबंध में, ऋष्टि गोयल निवासी ने पर्यटन विकास हेतु रूपरेखा तैयार करने तथा नईम खान निवासी मनेंद्रगढ़ ने निर्माण कार्य हेतु आदेश का उल्लंघन कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसकी शिकायत जैसे आवेदन लेकर उपस्थित हुये थे। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।

No comments

दुनिया

//