Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

17 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में 17.80 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में सरकंडा पुलिस ने गोंड़पारा की एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया ह...

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में 17.80 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में सरकंडा पुलिस ने गोंड़पारा की एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 7.20 लाख रुपए जब्त किया है। मामले के कुछ अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। दरअसल, सरकंडा पुलिस ने रविवार को दोपहर ऑनलाइन ठगी का खुलासा करते हुए बताया कि, किस प्रकार एचडीएफसी बैंक के पानीपत के खाते से ओटीपी प्राप्त कर गोंड़पारा बिलासपुर की एक महिला खातेदार ने उसके खाते से अपने खाते में 17.80 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की।

इस मामले में जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें संध्या मिश्रा पति तरूण मिश्रा (28) निवासी गोड़पारा सेन्ट्रल गुरुद्वारा के पास, प्रियांशु मिश्रा पिता सुनील मिश्रा (21) और नितेश साहू पिता नेतराम साहू (20) निवासी पड़ावपारा करगीरोड कोटा शामिल है। ऑनलाइन ठगी के मामले की रिपोर्ट 7 जून को लिखाई गई थी। सरकंडा पुलिस ने 48 घंटों के अंदर कार्रवाई की। संध्या मिश्रा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि किस तरह उसने अपने परिचित प्रियांशु मिश्रा, नितेश साहू, वैभव पाण्डेय, नंद कुमार के साथ मिलकर पानीपत निवासी राजसिंह से ओटीपी लेकर अपने खाते में 17.80 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद उन्होंने इस रकम में से 13 लाख 70 हजार रूपए आहरण कर आपस में बांट लिया। सरकंडा पुलिस ने आरोपी संध्या मिश्रा से 50 हजार रुपए, प्रियांशु मिश्रा से 4.50 लाख रुपए और नितेश साहू से 2.20 लाख रुपए कुल 7,20,000 रुपए जब्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


No comments

दुनिया

//