Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, May 15

Pages

ब्रेकिंग
//

शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

  रायपुर। पीड़ित प्रार्थी थाना आकर लिखित आवेदन पेसकर रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी सुरेंद्र लोधी से इंस्टाग्राम में परिचय होने पर मोबाइल से बा...

 


रायपुर। पीड़ित प्रार्थी थाना आकर लिखित आवेदन पेसकर रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी सुरेंद्र लोधी से इंस्टाग्राम में परिचय होने पर मोबाइल से बातचीत करते थे आरोपी सुरेंद्र लोधी सड़क निर्माण कार्य पर काम करने आया था जो मुलाकात होने पर सुरेंद्र लोधी प्यार करता हूं शादी करना चाहता हूं करके प्रेम जाल में फंसा कर माह दिसंबर 2023 से 2 मई 2024 तक लगातार शारीरिक संबंध करते रहा।


जिस पर अपराध धारा 361/2024 धारा 376 (2)ढ भादवी 6 pacso एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी सुरेंद्र लोधी उर्फ सोनू पिता मिलन लोधी उम्र 23 साल ग्राम कलाई थाना आरंग जिला रायपुर को 4 मई 2024 को गिरफ्तार कर 15 दिनों के न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय भेजा गया है! संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार बघेल आरक्षक जूगेश पोरते महिला आरक्षक चंद्र किरण सोनकर के द्वारा किया गया है।



गिरफ्तार आरोपी- सुरेंद्र लोधी उर्फ सोनू पिता मिलन लोधी उम्र 23 साल ग्राम कलाई थाना आरंग जिला रायपुर।


No comments

दुनिया

//