कोरबा। मड़वारानी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली। लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आरपीएफ ने सूचना मिलन...
शव की शिनाख्त करने के लिए आरपीएफ ने आसपास के ग्रामीणों को भी घटनास्थल पर बुलाया, पर युवक की पहचान नहीं हो सकी। कोटवार के माध्यम से पहचान के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरपीएफ युवक के संबंध में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है कि वह कब, कैसे और किन परिस्थितियों में घटना स्थल पहुंचा। युवक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं।
संभावना जताई जा रही है कि युवक की मौत रेलवे ट्रैक पर गिरने से भी हो सकती है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि युवक पहली बार स्टेशन के पास देखा गया है। उसके बाद हादसा कब, कैसे और किन परिस्थिति में हुई है इसकी कोई जानकारी नहीं है। घटना की जानकारी आरपीएफ ने उरगा थाना पुलिस को भी दी है। इसके आधार पर उरगा थाना पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस भी अपने स्तर पर आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है।
No comments