Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

सीमेंट की बोरी गिरने से मजदूर घायल

  रायपुर।  शहर के आधादर्जन से अधिक थानों में मामूली बात को लेकर मारपीट और चाकूबाजी के प्रकरण दर्ज हुए है। इनमें राह चलते का रास्ता रोककर गाल...

 

रायपुर।  शहर के आधादर्जन से अधिक थानों में मामूली बात को लेकर मारपीट और चाकूबाजी के प्रकरण दर्ज हुए है। इनमें राह चलते का रास्ता रोककर गाली गलौज कर नुकीली चीज से हमला, भीड़ में धक्का लगने की बात पर जान से मारने की धमकी, रंजिश पर हाथ मुक्क  से मारपीट हुई है। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ 341, 288,337 506, 294, 323, 34 का अपराध दर्ज किया है। 

पुलिस बताया कि उरला शराब दुकान के पास राह चलते दो लोगों से रास्ता रोककर गाली गलौज और मारपीट, चाकूबाजी हो गई। राजू सिंह ने पुलिस को बताया कि वह दैनिक विश्व परिवार में रहता है। जो कल शाम को अपने साथी कमलेश सिंह के साथ उरला शराब दुकान के पास गया था। वे दोनों सडक़ किनारे खड़ा होकर बात कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश वहां पर आ गए और जबरन गाली गलौज करने लगे। जिसका कमलेश के विरोध करने पर मारपीट करने लगे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे किसी नुकीली चीज से राजू और कमलेश पर वार कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार लडक़ों के खिलाफ 341, 506, 294, 323, 34 का अपराध दर्ज किया है। 

इधर रविवार को अम्बेडकर जयंती में शहर के गंज इलाके के जेल रोड के पास जूलुस के दौरान भीड़ में धक्का लगने की बात को लेकर मारपीट हो गई। रामलखन के पिता और अंकित सोनटके ने गाली गलौज कर अमित कुमार जनबंधु से मारपीट की। 

कल शाम को मेग्रेटो मॉल के पास एक सीमेंट गोदाम में काम करने वाले मजदूर पर सिगरेट की दा बोरियां गिर गई। जिससे वह घायल हो गया। विमला यादव ने ठेकेदार प्रेम धु्रव के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया कि वह रावांभाठा में रहती है। और दीपक ठेकेदार के पास मजदूर का काम करता है।  सीमेंट की 10 बोरी माल लोड़ करने के दौरान दीपक के उपर गिर गई।

इस वजह से दीपक घायल हो गया। पास खड़े लोगों ने बोरी हटाकर उसकी जान बचाई। पुलिस ने ठेकेदार पे्रमा धु्रव के खिलाफ अपराध दर्ज किेया है। 

खरोरा इलाके के ग्राम कनकी में चौक में बैठ कर नशा करने के शक में बाउ धीवर और उसके साथी ने  अरविंध वर्मा के साथ गाली गलौज और मारपीट की है। पुलिस ने अरविंद की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ  अपराध दर्ज कर कार्रवाई की। विधानसभा, खमतराई, टिकरापारा और डीडी नगर में भी मारपीट की घटनाएं सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामाला दर्ज किया है।

No comments

दुनिया

//