रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट पर नेविगेशन सिस्टम में खराबी के कारण बुधवार को दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 5138 को भोपाल डायवर्ट...
रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट पर नेविगेशन सिस्टम में खराबी के कारण बुधवार को दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 5138 को भोपाल डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, तेज आंधी-तूफान के दौरान बिजली गिरने से तकनीकी गड़बड़ी हुई, जिससे विजिबिलिटी और नेविगेशन में दिक्कतें आईं हैं।
जिसके कारण 4 फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं। वहीं 6 डायवर्ट किए गए हैं। ये दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू, इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली थी। रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक विजिबिलिटी क्लियर होने के बाद विमान आज फिर से लैंड कर सकेंगे।
बता दें कि फ्लाइट में 170 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग क्षेत्र से हैं। यात्रियों में दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल और वरिष्ठ IAS अधिकारी सोनमणी बोरा भी शामिल थे।
भोपाल एयरपोर्ट पर कुछ देर रुकने और रिफ्यूलिंग के बाद फ्लाइट ने बुधवार रात 10:30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी और 11:45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई। यात्रियों को जब पता चला कि उन्हें उसी रात रायपुर नहीं भेजा जाएगा तो उन्होंने हंगामा कर दिया।
4 फ्लाइट कैंसिल
6E 669 कोलकाता 7.55 AM सुबह उड़ान भरने वाली थी
AI 2794 दिल्ली 8.10 AM सुबह उड़ान भरने वाली थी
6E 406 बेंगलुरू 9.55 AM सुबह उड़ान भरने वाली थी
6E 6219 इंदौर 10.30 AM सुबह उड़ान भरने वाली थी
दिल्ली एयरपोर्ट पर देर रात हंगामा
दिल्ली पहुंचने के बाद जब यात्रियों को यह जानकारी दी गई कि उन्हें उसी रात रायपुर नहीं भेजा जा सकेगा, तो देर रात एयरपोर्ट पर हंगामा हो गया। यात्रियों का आरोप था कि इंडिगो की ओर से कोई जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आया। करीब 1 घंटे तक चले हंगामे के बाद एयरलाइन ने यात्रियों को दो अलग-अलग रिसॉर्ट्स में ठहराने की व्यवस्था की।
एयरलाइन ने सभी यात्रियों को गुरुवार को रायपुर भेजने के लिए फ्लाइट नंबर 6E 9056 में सीट अलॉट कर दी है। यह फ्लाइट 12:40 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और 2:25 बजे रायपुर लैंड करेगी।
No comments