बिलासपुर। जिले में सोमवार को एक ही परिवार के चार मासूम बच्चे बाढ़ में बह गए। इनमें से तीन बच्चों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चे की तलाश जारी...
बिलासपुर। जिले में सोमवार को एक ही परिवार के चार मासूम बच्चे बाढ़ में बह गए। इनमें से तीन बच्चों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चे की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के खोंगसरा इलाके में स्थित मरही माता मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचे थे। इसी दौरान नदी में अचानक बाढ़ का पानी आ गया।
बलौदाबाजार जिले के भाटापारा से आए ध्रुव परिवार के चार बच्चे इसमें बह गए। मरने वाले बच्चों की पहचान गौरी ध्रुव (13 वर्ष) मुस्कान ध्रुव (13 वर्ष) नितांश ध्रुव (5 वर्ष)चौथा बच्चा अब भी लापता है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, ग्रामीण और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
No comments