Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

पत्रकारों से मारपीट पर बवाल, प्रेस क्लब की सख्त मांग पर त्वरित कार्रवाई

  रायपुर। अंबेडकर अस्पताल में बीती रात करवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से मारपीट करने वाले बाउंसर को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। इस दौरान बड़...

 


रायपुर। अंबेडकर अस्पताल में बीती रात करवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से मारपीट करने वाले बाउंसर को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। गिरफतार आरोपियों में बाउंसर एजेंसी का संचालक वसीम बाबू, सूरज, जतिन और उसका एक साथी शामिल है। पुलिस ने चारों आरोपियों को रविवार की रात गिरफ्तार कर आज दोपहर मौदहापारा थाना से रायपुर कोर्ट तक जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी बाउंसर शर्म से मीडिया के कैमरों से बचते और सिर झुकाए नजर आये।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, रायपुर में हुई चाकूबाजी की घटना को लेकर मीडियाकर्मी कवरेज करने के लिए मेकाहारा अस्पताल रविवार की रात पहुंचे थे। इस दौरान वहां तैनात बाउंसर मीडियाकर्मियों को रोकते हुये उनसे मारपीट और धक्का-मुक्की करने लगे। इतना ही नहीं गोली मारने की धमकी भी दिए। मीडियाकर्मियों से मारपीट की सूचना के बाद रात में ही आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर दिया। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकार सीएम हाउस के गेट के बाहर धरने पर बैठ गये।

इधर, रात में ही मीडियाकर्मियों से बात करने के लिए अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डाॅ संतोष सोनकर दौड़े-भागे सीएम हाउस गेट के पास पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से मारपीट की घटना को लेकर माफी मांगी।

वहीं, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर से देर रात स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फोन पर बात की। साथ ही घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को मिट्टी में मिला देने की बात कही।

रायपुर पुलिस ने भी देर रात इस मामले में बाउंसर एजेंसी के संचालक वसीम बाबू समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया। आज दोपहर सभी आरोपियों का जुलूस निकाला गया। 


No comments

दुनिया

//