बालोद। सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के वनांचल के ग्राम मंगचुवा में आयोजित समाधान शिविर मे...
बालोद। सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के वनांचल के ग्राम मंगचुवा में आयोजित समाधान शिविर में शामिल ग्रामीणों के लिए सौगातों भरा रहा। इसी कड़ी में आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के हाई स्कूल मैदान मंगचुवा में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम मंगचुवा के अलावा ग्राम भीमपुरी, खैरकट्टा, चिलमगोटा, रेंगाडबरी, भीमाटोला, जुन्नापानी, तुरमुड़ा, करतुटोला दल्ली, कर्रेंगांव, कमकापार, हितापठार, बड़ा जुंगेरा, कोड़ेकसा पीपरखार (ख) के निवासी शामिल हुए। डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम मंगचुवा में आयोजित समाधान शिविर में जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कांति प्रकाश सोनबरसा, उपाध्यक्ष जयलाल मालेकर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चेमन देशमुख, जिला पंचायत सदस्य राजाराम तारम, श्रीमती चुन्नी मानकर, जनपद सदस्य जागेश्वर दर्रो, उत्तरा घरेन्द्र, दुलारी देवांगन एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि सुरेश साहू, भावना जैन, एसडीएम शिवनाथ बघेल, तहसीलदार हिंसाराम नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चेमन देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य सरकार के द्वारा आम जनता के मांगो एवं समस्याआंे तथा उनकी वास्तविक जरूरतों को समझकर निर्धारित समयावधि में उसका निराकरण सुनिश्चित करने हेतु सुशासन तिहार का आयोजन किया गया है। जिससे कि राज्य में सुशासन की अवधारणा को सही मायने में चरितार्थ कर समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर ने कहा कि सुशासन तिहार सही मायने में सुशासन की परिकल्पना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने तथा उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ प्रदान करने का एक अभिनव एवं कारगर प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले केन्द्र व राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के चहुँमुखी विकास के लिए कृतसंकल्पित है। इसके लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर उनका समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य राजाराम तारम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में मौजूदा केन्द्र व राज्य सरकार आम जनता के हित में निरंतर कार्य कर सुशासन के अवधारणा को साकार कर रही है।
उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के मंगुचवा कलस्टर में शामिल 15 ग्राम पंचायतों के लोगों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कुल 2892 आवेदनों का परीक्षण के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया। आज शिविर में हितग्राहियों को सुशासन तिहार के दौरान बनाए गए उनका राशन कार्ड, श्रम कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा उन्नत किस्म के धान बीज, कीटनाशक दवाई, खाद बीज के वितरण के अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को छड़ी एवं श्रवण यंत्र आदि के अलावा मछली पालन विभाग द्वारा हितग्राहियों को आईस बाॅक्स एवं मछली जाल प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में अनेक हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। इस दौरान शिविर में उपस्थित अतिथियों के द्वारा गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान कर उनके गोद भराई रस्म और नन्हे-मुन्हंे बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन संस्कार को भी पूरा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में ’मोर गांव, मोर पानी’ महाभियान के तहत भूजल संरक्षण को बढ़ावा देने की शपथ भी दिलाई गई।
No comments