रायपुर। रायपुर में बजरंग दल ने गुरुवार को खमतराई थाने का घेराव किया। बजरंग दल का आरोप है कि बिरगांव इलाके के एक क्रिकेट टूर्नामेंट में फिल...
रायपुर। रायपुर में बजरंग दल ने गुरुवार को खमतराई थाने का घेराव किया। बजरंग दल का आरोप है कि बिरगांव इलाके के एक क्रिकेट टूर्नामेंट में फिलिस्तीन-गाजा के समर्थन वाली कुछ खिलाड़ियों ने टी शर्ट पहने गए थे।
जिसके बाद हिंदू संगठनों ने टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता को गिरफ्तार करने की मांग की है। बजरंग दल के सह मंत्री वीरेंद्र विश्वकर्मा का कहना है कि बिरगांव के गाजी नगर का निवासी रिंकू रजा ने इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था।
जिसमें कुछ खिलाड़ियों के टी शर्ट (जर्सी) के लोगों में सेव गाजा सेव फिलिस्तीन लिखा हुआ था। इस बात को लेकर बजरंग दल ने आपत्ति जताई। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बजरंग दल के पदाधिकारी का कहना है कि वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का माहौल है। जिसमें हमारे देश के कई नागरिक और सैनिक शहीद हुए हैं। वही गाजा फिलिस्तीन सदैव पाकिस्तान का समर्थन करता है। आयोजनकर्ता की हरकत से देशवासियों के हृदय को आहत पहुंचा हैं।
No comments