बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलारी थाना क्षेत्र के कोदवा गांव के पास बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्...
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलारी थाना क्षेत्र के कोदवा गांव के पास बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक पहले एक अन्य ट्रक से टकराया, फिर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही सीएनजी वैन से भिड़ गया। टक्कर के बाद वैन में भयंकर आग लग गई, जिससे उसमें जोरदार विस्फोट हुआ।
इस हादसे में वेन चालक सेवक राम साहू, निवासी ग्राम गोंडा, गाड़ी के अंदर ही जिंदा जलकर मौत का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वैन में सीएनजी किट लगी थी, जिससे आग लगने के तुरंत बाद धमाका हुआ।
घटना के वक्त वैन में सवार तीन अन्य लोग समय रहते बाहर निकल गए और बाल-बाल बच गए। वहीं, ट्रकों की टक्कर के बाद दोनों वाहन हाईवे के बीचों-बीच पलट गए, जिससे मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने दोनों ट्रक चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पलारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवागमन बहाल कराया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच की जा रही है। हादसे ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है।
No comments