रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज अलग बना ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज अलग बना हुआ है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हर दूसरे दिन बारिश हो रही है, तो कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है।
बात की जाए राजधानी रायपुर की तो रायपुर में शनिवार देर रात जमकर बारिश हुई। रविवार को भी सुबह हल्की बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बना था, लेकिन शाम होते तक फिर से गर्मी बढ़नी शुरू हो गई।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलेगा। इतना ही आज तेज आंधी के साथ जमकर बारिश बह हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
No comments