Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

गर्मी के बीच खतरे की घंटी: आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी

रायपुर। प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कांकेर-नारायणपुर समेत 9 जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अंध...


रायपुर। प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कांकेर-नारायणपुर समेत 9 जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अंधड़ के साथ कहीं-कहीं बिजली गिर सकती है। अगले दो दिन यानी 16 और 17 मई तक मध्य छत्तीसगढ़ और बस्तर संभाग के जिलों में यही स्थिति रहेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के साथ दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। बारिश के इन दोनों स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने से छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश की स्थिति बन रही है। बुधवार को 41.8 डिग्री के साथ बिलासपुर सबसे गर्म रहा।

रायपुर में पारा 41 डिग्री के पार

14 मई को रायपुर में टेम्प्रेचर 41.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने आज भी रायपुर में दिन का तापमान 41 डिग्री और रात का तापमान 29 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना जताई है। वहीं बुधवार को रायपुर में न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री रहा जो औसत से 1.4 डिग्री ज्यादा था।

बिलासपुर रहा सबसे गर्म

बुधवार को बिलासपुर सबसे गर्म रहा। यहां दिन का पारा 41.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री रहा यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक था। वहीं बिलासपुर संभाग के मुंगेली जिले में दिन का पारा 40.8°C, रायगढ़ में 39.8 °C गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 39.8 डिग्री रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और टर्फ के कारण बस्तर संभाग के जिलों में अगले 3 दिन आंधी-बारिश जैसे हालात रहेंगे। पिछले 24 घंटे में तोकापाल में 40 मिलीमीटर और जगदलपुर में 20 मिलीमीटर बारिश हुई।

बुधवार को दुर्ग में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रहा वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक दुर्ग संभाग के जिलों में अभी दिन का तापमान ऐसा ही रहेगा।

No comments

दुनिया

//